Bihar News: सहरसा के सोनबरसा राज के कोपा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. इस हमले में पैक्स अध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं बदमाशों ने पैक्स अध्यक्ष के घर में तोड़फोड़ भी की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गयी. इस दौरान करीब आधा दर्जन खाली खोखा और मैगजीन घटनास्थल से बरामद होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमला का आरोप पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर लगा है.
पैक्स अध्यक्ष के घर पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, पैक्स अध्यक्ष के घर पर कई लोग पहुंच गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान कई राउंड गोलीबारी भी की गयी. जिससे इलाके में दहशत भी फैल गया. वहीं इस हमले में पैक्स अध्यक्ष बाल-बाल बच गए. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि हाल में ही पैक्स चुनाव संपन्न हुआ है.
सोनवर्षा राज में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या
गौरतलब है कि सहरसा के सोनवर्षा राज में शनिवार की देर शाम को अज्ञात अपराधियों ने एक स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक की हत्या गोली मारकर कर दी. बसनही थाना क्षेत्र के सरोनी मधेपुरा पंचायत के झिटकिया गांव में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मृतक की पहचान स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक बमबम मंडल उर्फ रेवती रमण(40 वर्षीय) के रूप में हुई है. उसके ही दवा दुकान पर आकर अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.