12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singer Arrested : बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर अरेस्ट, देखें कैसे कपड़े पहनी थी अहमदी

Singer Arrested : ईरानी सिंगर को अरेस्ट केवल इसलिए किया गया है, क्योंकि उसने बिना हिजाब पहने YouTube पर ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया. जानें पूरा मामला क्या है?

Singer Arrested : ईरानी सिंगर को अरेस्ट किया गया है. ईरानी अधिकारियों ने 27 वर्षीय सिंगर पारस्तू अहमदी पर शनिवार को कार्रवाई की. सिंगर को अरेस्ट इसलिए किया गया, क्योंकि उन्होंने बिना हिजाब पहने YouTube पर ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया था. बुधवार को YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो में अहमदी 4 मेल म्यूजिशियन के साथ नजर आ रहीं हैं. उन्होंने एक लंबी काली स्लीवलेस ड्रेस पहन रखी है.

YouTube पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,”मैं परस्तू हूं, एक लड़की जो अपने फैंस के लिए गाना चाहती है. यह एक ऐसा अधिकार है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है. उस भूमि के लिए गाना जिसे दिल से प्यार करती हूं. यहां, हमारे प्यारे ईरान के इस हिस्से में, जहां इतिहास और हमारे मिथक आपस में जुड़े हुए हैं. इस ऑनलाइन म्यूजिक कार्यक्रम में आप मेरी आवाज सुनें. मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने इन कठिन परिस्थितियों में मेरा साथ दिया है.”

Iran Singer Arrest
Singer arrested : बिना हिजाब के ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने पर सिंगर अरेस्ट, देखें कैसे कपड़े पहनी थी अहमदी 2

अहमदी के वकील ने क्या कहा?

ईरानी वकील मिलाद पनाहीपुर के अनुसार, शनिवार को अहमदी को माज़ंदरान प्रांत की राजधानी सारी में हिरासत में लिया गया. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने वकील के हवाले से बताया, ”हमें अहमदी के खिलाफ आरोपों के बारे में नहीं पता है. उन्हें किस वजह से गिरफ्तार किया गया ये हमें नहीं पता. हम कानूनी अधिकारियों के जरिए मामले की जांच में लगे हुए हैं. पनाहीपुर ने यह भी पुष्टि की कि अहमदी के बैंड के दो सदस्यों- सोहेल फगीह नासिरी और एहसान बेराघदार को उसी दिन तेहरान में उनके संगीत स्टूडियो से गिरफ्तार किया जा चुका है.

Read Also : Prince Of Iran With Israel: ईरान के निर्वासित राजकुमार करेंगे तख्तापलट? सदमे में क्यों तेहरान 

वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसपर 65 हजार लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो पर व्यूअर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगा सिंगर की तारीफ कर रहे हैं जबकि कई लोग निगेटिव कमेंट भी कर रहे हैं. कोर्ट में सिंगर के ऑनलाइन शो के एक दिन बाद गुरुवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें