8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन डक के बाद ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक, भारत के खिलाफ लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी 

Travis Head Century: ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन को फिर दोहराया है. तीसरे टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में 300 रन पूरे कर लिए हैं.

Travis Head Century: ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के खिलाफ लगातार बोल रहा है. 2023 से शुरू हुआ उनका दमदार प्रदर्शन भारत के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. 2023 के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया. अहमदाबाद में 2023 के एकदिवसीय विश्वकप फाइनल मुकाबले में भी भारत के खिलाफ ट्रेविस ने शतक ठोक कर भारत के जबड़े से ट्रॉफी छीन ली. पिछले दिन रात के एडिलेड टेस्ट में भी ट्रेविस ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड दिला दी. अब इस मैच में भी ट्रेविस ने 113 गेंदों में 101 रन की पारी खेलकर 75 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लिया. 

ट्रेविस ने इस मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसके साथ ही इस सीरीज में उन्होंने 300 से ज्यादा रन भी पूरे कर लिये हैं. इस मैदान पर ट्रेविस पिछली तीन पारियों में शून्य पर आउट हुए थे, लेकिन भारत के खिलाफ उनके बल्ले ने फिर अपनी गरज दिखाई. ट्रेविस ने अपने कैरियर का 9वां शतक लगाया है. गाबा में पिछली 7 पारियों में ट्रेविस ने 84(187), 24(29), 152(148), 92(96), 0(1), 0(1), 0(1) स्कोर किया था. इसके साथ ही ट्रेविस के नाम एक और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल ट्रेविस इसी मैदान पर दोनों पारियों में पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हुए थे, जिसे किंग पेयर कहा जाता है. लेकिन अब इस मैच में शतक लगाकर वे विशेष सूची में शामिल हो गए हैं.

एक ही मैदान पर एक कैलेंडर वर्ष में शून्य और शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वज़ीर मोहम्मद – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1958

एल्विन कालीचरण – पोर्ट ऑफ स्पेन – 1974

मार्वन अटापट्टू – कोलंबो – 2001

रामनरेश सरवन – किंग्स्टन – 2004

मोहम्मद अशरफुल – चट्टोग्राम – 2004

ट्रैविस हेड – ब्रिस्बेन गाबा – 2024

भारत के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी कितनी पसंद है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पिछली 6 पारियों में दो शतकों के साथ 511 रन बनाए हैं. ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट में पिछली छह पारियाों में 90(163), 163(174), 18(27), 11(13), 89(101), 140(141) स्कोर किया है. अब तक 13 टेस्ट मैचों में हेड ने भारत के खिलाफ 1070 से ज्यादा रन स्कोर किया है. उन्होंने इस मैदान पर एक और उपलब्धि हासिल की. वे इस मैदान पर भारत के खिलाफ शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन के साथ अपना स्थान साझा कर रहे हैं. 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले ट्रेविस अब तक 52 टेस्ट मैचों में 3533 रन बना चुके हैं.

टिम साउदी के अंतिम मैच में कीवी गेंदबाजों का तूफान, इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फुस्स, तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने की वापसी

ऋषभ पंत ने किया कमाल, भारतीय विकेटकीपिंग इतिहास में ऐसा करने वाले बने तीसरे विकेटकीपर 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें