Manipur Violence : पटना. मणिपुर में बिहार के दो लोगों की हत्या की सूचना पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री, संतोष कुमार सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया है. उन्होंने इस संबंध में मणिपुर और दिल्ली से संपर्क साधकर घटना की पूरी जानकारी ली है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से दोनों मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की व्यवस्था करने को कहा है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मणिपुर के काकचिंग जिले में शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने बिहार के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों मृतकों की पहचान गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के 18 वर्षीय सुनेलाल कुमार और 17 वर्षीय दशरथ कुमार के रूप में हुई है.
पार्थिव शरीर को सुरक्षित वापस लायेगी सरकार
उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने मणिपुर और दिल्ली के संबंधित अधिकारियों से बातचीत की और घटना की विस्तृत जानकारी ली है. उन्होंने दोनों मृतक के पार्थिव शरीर को सुरक्षित वापस लाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. साथ ही मृतक के आश्रितों को नियमानुकूल बिहार राज्य प्रवासी दुर्घटना बीमा योजना से लाभ दिए जाने का भी निदेश दिया है. दोनों मृतक मणिपुर में एक प्रोजेक्ट के तहत मजदूर का काम करते थे.
तात्कालिक सहायता देने का निर्देश
मंत्री ने कहा कि उन्होंने गोपालगंज के श्रम अधीक्षक और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से भी बात की है. उन्हें मृतकों के परिजनों से मिलने और उन्हें तात्कालिक सहायता दिए जाने हेतु कार्रवाई करने को कहा है. मंत्री ने इस घटना को दुखद और निंदनीय बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा बिहार सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है. उन्होंने केंद्र सरकार से भी इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. मंत्री ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिया है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार