Bihar Politics: पटना. मुफ्त बिजली के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं के खाते में पैसे देने की घोषणा कर बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. वो एक बार फिर एनडीए के नेताओं के निशाने पर हैं. एनडीए के तमाम नेता एक सुर में यह कह रहे हैं कि चाहे वो जितनी लोक लुभावन वायदे कर लें, लेकिन उन्हें 2025 में भी सत्ता नहीं मिलने जा रही है. तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना की शुरुआत किये जाने की घोषणा की. तेजस्वी ने कहा कि इसके तहत बिहार में रहने वाली प्रत्येक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये प्रतिमाह अकाउंट में भेजा जाएगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे.
सत्ता में नहीं आयेगी लालू परिवार
तेजस्वी यादव की इस घोषणा के बाद एनडीए के नेता हमलावर हो गये हैं. बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और मंत्री संतोष सुमन सभी तेजस्वी यादव के इस घोषणा को हवा हवाई बता रहे हैं. सभी एक सुर में कह रहे हैं कि चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन लालू परिवार को अब सत्ता हासिल नहीं होगी. बिहार की जनता समझदार है सोच समझकर 2025 में अपने फैसला सुनाएगी.
लोगों को गुमराह कर रहे हैं तेजस्वी
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं की इतनी चिंता थी तो अपने 15 साल के शासनकाल में यह घोषणा क्यों नहीं किया. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना पर कहा कि गरीब को नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का काम लालू का परिवार करता है. यह बिहार की जनता बखूबी जानती है. बिहार के लोग किसी भी हालत में लालू के परिवार को सत्ता में नहीं आने देगा.
बिहार को याद है लालू यादव का राज
वहीं जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि बिहार में ना तो सड़कें थी ना बिजली और ना ही कानून- व्यवस्था था. बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था. इन सब पर भी तो तेजस्वी यादव को बोलना चाहिए. हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव यह घोषणा 2040 के लिए की है. 2040 में इस तरह की योजना लागू करने के लिए सोच रहे है. तेजस्वी जी को अभी सोचने की जरूरत नहीं है घूमने की जरूरत है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार