8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम विभाग के 150 साल : राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे ‘मौसम दर्पण’ और ‘मॉनसून रिपोर्ट झारखंड-2024’ का लोकार्पण

150 Years of IMD: झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मौसम विभाग के कार्यक्रम में ‘मौसम दर्पण’ और ‘मॉनसून रिपोर्ट झारखंड-2024’ का सोमवार को लोकार्पण करेंगे.

150 Years of IMD: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें साल में रांची स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में सोमवार (16 दिसंबर) को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ‘मौसम दर्पण’ और ‘मानसून रिपोर्ट झारखंड-2024’ का लोकार्पण करेंगे.

राज्यपाल संतोष गंगवार होंगे मुख्य अतिथि

मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि ‘आईएमडी स्टेकहोल्डर्स वर्कशॉप ऑन वेदर एंड क्लाइमेट सर्विसेज ओवर झारखंड’ के मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और झारखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे.

9:30 बजे से शुरू हो जाएगा स्टेकहोल्डर्स का रजिस्ट्रेशन

एक दिवसीय कार्यक्रम को 3 भागों में बांटा गया है. पहले सत्र में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा. 10:30 बजे समारोह का उद्घाटन होगा. प्रार्थना के बाद आईएमडी थीम सांग गाया जाएगा. रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद स्वागत भाषण देंगे.

आईएमडी के डीजी भी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

आईएमडी के डायरेक्टर जेनरल डॉ डी महापात्र कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार और झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा संबोधित करेंगे.

हिंदी और अंग्रेजी में मानसून-2024 पर जारी होगी रिपोर्ट

कार्यक्रम के पहले ही सत्र में ‘झारखंड मौसम दर्पण’ और ‘मानसून रिपोर्ट झारखंड -2024’ का विमोचन होगा. इसके बाद मुख्य अतिथि संतोष कुमार गंगवार समारोह को संबोधित करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन के बाद राष्ट्रगान होगा और 11:30 बजे पहले सत्र का समापन हो जाएगा.

कोलकाता और रांची के मौसम केंद्र के प्रमुख देंगे प्रेजेंटेशन

12 बजे टेक्निकल सेशन शुरू होगा, जिसमें आरएमसी कोलकाता के मौसम वैज्ञानिक डॉ सोमनाथ दत्त आईएमडी की मौसम और जलवायु सेवाओं पर एक प्रेजेंटेशन देंगे. मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद झारखंड में मौसम की निगरानी और भविष्यवाणी से जुड़ी सेवाओं पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे.

आईएमडी की सेवाओं पर फीडबैक देंगे स्टेकहोल्डर्स

मौसम केंद्र रांची की सेवाओं पर स्टेकहोल्डर्स अपना फीडबैक देंगे. इसके बाद कृषि, सिंचाई, विमानन, स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन सेवा से जुड़े लोग अपनी मौसम केंद्र की सेवाओं के बारे में अपनी राय देंगे. इसके बाद आईएमडी रांची के रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. लंच ब्रेक के बाद 2:30 बजे मौसम विभाग के अधिकारी प्रेस को संबोधित करेंगे.

Also Read

Kal ka Mausam: मौसम विभाग ने जारी कर दी चेतावनी, झारखंड के इन 3 जिलों में पड़ेगी शीतलहर

Jharkhand Weather: झारखंड के इन इलाकों में आज भी रहेगा शीतलहर का प्रकोप, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें