13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नए DGP का कड़ा रुख, थानेदारों के लिए सख्त फरमान जारी, अब करना होगा ये काम

Bihar News: बिहार को शुक्रवार को नया पुलिस प्रमुख मिला, जब 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार संभाला.

Bihar News: बिहार को शुक्रवार को नया पुलिस प्रमुख मिला, जब 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) का पदभार संभाला. कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अपराध और माफियाओं पर शिकंजा कसने की दिशा में अहम ऐलान किए.

DGP ने सभी अधिकारियों को दिया निर्देश

विनय कुमार ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाए और गश्त तेज की जाए. जांच प्रक्रिया को भी व्यवस्थित और त्वरित बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया. साइबर अपराधों पर नियंत्रण और पेपर लीक जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है.

अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू होगी

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू नए कानून के तहत माफियाओं और अपराधियों की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू होगी. थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे एक महीने के भीतर अपने क्षेत्र में किसी भी माफिया की गैरकानूनी संपत्ति जब्त करें. यह कार्रवाई बालू, शराब, परीक्षा घोटाले या किसी अन्य अवैध गतिविधि से जुड़े माफियाओं पर केंद्रित होगी.

अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए पहल

नए डीजीपी का कहना है कि अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे. उनका मानना है कि पुलिस को जनता के बीच अपनी सक्रियता और विश्वसनीयता साबित करनी होगी. उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही बिहार में कानून व्यवस्था में सुधार दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें