प्रतिनिधि, रानीश्वर मसानजोर डैम इस बार पर्यटकों और पिकनिक मनाने वालों के लिए एक नई चुनौती पेश कर रहा है, क्योंकि डैम का जलस्तर सामान्य से अधिक है. वर्तमान में डैम का जलस्तर 389.50 फीट है, और चारों ओर लबालब पानी भरा हुआ है. इस स्थिति के कारण धाजापाड़ा, दरबारपुर, रांगामेटिया और यूथ हॉस्टल के आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. पिछले वर्षों में, जब जलस्तर कम होता था, तो ये स्थान पिकनिक के लिए उपयुक्त हुआ करते थे. लेकिन इस बार पिकनिक स्पॉट्स की उपलब्धता सीमित हो गई है. अब पर्यटक दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे, शिशुबागान, डैम के दक्षिण भाग और डैम के नीचे नदी किनारे जैसी जगहों पर पिकनिक मना सकते हैं. यूथ हॉस्टल के सामने जल आपूर्ति के लिए बनाए गए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट ने पहले ही पिकनिक स्पॉट्स की जगह को सीमित कर दिया था. इसके अतिरिक्त, दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क के किनारे बढ़ते अतिक्रमण ने भी पिकनिक के लिए उपलब्ध स्थानों को और कम कर दिया है. दिसंबर और जनवरी के महीने में मसानजोर डैम पर्यटकों से भरा रहता है. ऐसे में यह चुनौतीपूर्ण स्थिति स्थानीय प्रशासन और पर्यटकों के लिए एक नए समाधान की मांग करती है. स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह उपलब्ध स्थानों का बेहतर प्रबंधन करे और पर्यटकों को सुरक्षित एवं सुंदर अनुभव प्रदान करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है