सफल बच्चों के बीच जनवरी में होगा पुरस्कार वितरण सहरसा. चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज की मासिक बैठक रविवार को बलवा चौक नवहट्टा में संपन्न हुआ. बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन, परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण की रूप रेखा पर विचार किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल बच्चों के बीच आगामी जनवरी माह में समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा. सफल 1050 बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के आधार पर अलग, अलग पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा. बैठक में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा संयोजक सह सचिव अमित कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव अमित कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, राजकिशोर वर्मा, संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, कोषाध्यक्ष प्रभात आनंद, प्रवक्ता ललिकांत कुमार, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद कुमार यादव, बिट्टू कुमार, संजय कुमार व सदस्य विकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मो जाफिरुद्दीन, मो फारूक आजम, सुशील कुमार, रतन कुमार, दुर्गेश कुमार, वकील कुमार सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है