सुपौल. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बसहा में 09 से 14 दिसंबर 2024 तक 06 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें जिले के लगभग 300 प्रशिक्षु शिक्षकों ने भाग लिया. इस दौरान शिक्षकों को विभिन्न शैक्षिक पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया और उन्हें शिक्षा की नई तकनीकों एवं पद्धतियों से परिचित कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान पीटी सत्र में योगा और एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. जिससे शिक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने पर ध्यान दिया गया. इसके अलावा क्लास में पढ़ाने के तरीकों, समय की पाबंदी और बच्चों में पढ़ाई की रुचि जगाने पर भी गहन चर्चा हुई. बच्चों को कैसे रुचि कर पढ़ाई कराएं, विद्यालय आधारित आकलन ट्रेनिंग का मुख्य विषय था. प्रशिक्षण में शिक्षकों ने बहुत उत्साह से सीखा. प्रशिक्षण में उपस्थित जिले के शिक्षकों को विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा दिए गए पाठन के अंदाज और उनके कुशल व्यवहार से भी काफी प्रेरणा मिली. डाइट कॉलेज बसहा में खाना, पानी और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था भी सुसंगत और उत्कृष्ट रही. जिससे प्रशिक्षुओं को कोई परेशानी नहीं हुई. कार्यक्रम के समापन के बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. कार्यक्रम में यह विचार भी व्यक्त किया गया कि इस तरह का प्रशिक्षण हर साल होना चाहिए. ताकि शिक्षक और छात्र सोशल मीडिया और डिजिटल दुनिया के नए-नए विकास और जानकारी से लाभ उठा सकें. इस अवसर पर बीएसटीए के जिला मीडिया प्रभारी समी उल्लाह अशरफी, अंजली सुमन, अनिल कुमार यादव, खुर्शीद आलम, संजय कुमार, ज्योति कुमारी, सौरव सुमन, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, प्रभु कुमार, राबिया खातून, रुमिला गौतम, अर्जुन कुमार, मो नौशाद, नीतीश कुमार, अमरदीप कुमार, प्रदीप कुमार, ललन कुमार निराला, प्रियंका कुमारी, स्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, सुधा कुमारी, अर्पणा रानी, मो मुस्तकीम, पूनम कुमारी, कोमल कुमारी, सुनिधि गुप्ता, पंचानंद कुमार, राजेश कुमार, सीमा कुमारी, लोकेश कुमार, गौरव कुमार, कुंदन कुमार, रमेश कुमार, हारून रशीद, सरफराज आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है