Arrah News: यूं तो डायल 112 को किसी भी आपातकाल की स्थिति में लोगों की मदद करने के लिए इलाके में तैनात किया जाता है. लेकिन जब आपातकाल में मदद करने वाले ही वसूली करने लग जाएं तो फिर भगवान ही मालिक है. ऐसा ही एक मामला आरा के कोईलवर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब डायल 112 की टीम के द्वारा ट्रक चालकों से पैसे वसूली करते कैमरे में कैद हो गया. मामला कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर-झलकुनगर सर्विस लेन का है. जब शनिवार की शाम बालू लदे दर्जनों ट्रक आतिव्यस्तम शहीद कपिलदेव चौक से झलकुनगर की ओर नो एंट्री में जा रहे थे. इसी दौरान नो एंट्री में घुसने और थाना मोड़ से झलकुनगर तक बालू लदे ट्रकों को एस्कॉर्ट कर ले जाने के एवज में झलकुनगर मोड़ के समीप डायल 112 की गाड़ी बालू लदे ट्रकों से पैसे लेते कैमरे में कैद हो गयी.
ट्रक वालों से वसूली कर रहा था डायल 112
इधर झलकुनगर के समीप सर्विस लेन में गाड़ी रोककर पैसे वसूल कर रहे डायल 112 के चालक को जैसे ही यह एहसास हुआ कि पैसे लेते उसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया है, तो वह हाथ जोड़कर आरजू मिन्नत करने लगा. बार बार वह रट लगाने लगा कि प्लीज माफ कर दीजिए नहीं तो जेल हो जाएगा, नौकरी चली जायेगी. कैमरे में कैद पैसे लेते डायल 112 के चालक की पहचान कोईलवर में तैनात डायल 112 के कर्मी के रूप में की गई. जिस समय डायल 112 का चालक गाडी सड़क किनारे खड़ा होकर पैसे की वसूली कर रहा था, उस समय गाडी में जमादार निर्मल सिंह बैठे थे. जब ट्रक वालों से अवैध वसूली के सम्बंध में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने उसे पैसे लेने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना. वीडियो लेने वाले ने जब पूछा कि गाड़ी में पदाधिकारी के रहते चालक वसूली कैसे कर रहा था तो उन्होंने अनमने ढंग से बताते हुए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
वीडियो वायरल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप
इधर डायल 112 की गाडी द्वारा ट्रक वालों से पैसे लेने का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय है. लोग कई तरह की बातें बना रहे हैं. बताते चलें कि 112 की टीम द्वारा पैसे लेने का यह नया मामला नहीं है. पूर्व में भी सहार की डायल 112 की गाड़ी चांदी थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज के समीप बालू लदी ट्रकों से वसूली करते पकड़ी गई थी. इस घटना के बाद तत्कालीन एसपी ने सोन नदी के किनारे के सभी डायल 112 की गाडी को क्लोज कर दिया था. इधर, इस मामले को लेकर सब एसडीपीओ-2 सदर रंजीत कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डायल 112 के कर्मी द्वारा ट्रक वालों से पैसे लेने का वीडियो प्राप्त हुआ है. वीडियो के सम्बंध में सम्बंधित कर्मी से पूछताछ की जाएगी एवं जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.