गुरुआ. गुरुआ बाजार के मिरचक स्थित आरपी सदन में रविवार को मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक हुई. बैठक में दो दिवसीय होमियोपैथिक सेमिनार को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ. इस मौके पर उपस्थित मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ प्रभात कुमार एवं संरक्षण डाॅ एम काकंदवार ने संयुक्त रूप से बताया कि गया के रेडक्रॉस भवन में 18 व 19 जनवरी को मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का होना है, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से डॉ दीपक शर्मा, डॉ हिमांशु शेखर व लखनऊ के सुप्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ निशांत श्रीवास्तव व डॉ गौरी शंकर उपस्थित रहेंगे. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य होमियोपैथिक की लोकप्रियता को जन-जन तक पहुंचाना है. सेमिनार को सफल बनाने के लिए मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल गुरुआ, गुरारु, परैया व मथुरापुर समेत कई बाजार में होमियोपैथिक चिकित्सकों से मुलाकात कर सेमिनार की जानकारी दी. मौके पर संघ के संरक्षक डॉ एम काकंदवार, डॉ मनोज कुमार, सचिव डॉ प्रभात कुमार, उपाध्यक्ष डॉ उमेश प्रसाद, डॉ बीपी करण, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ संजय प्रसाद, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ कपिलदेव सिह व डॉ एके सुमन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है