हिरणपुर. लिट्टीपाड़ा अंचल अंतर्गत हिरणपुर बाजार के मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार को बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान दर्जनों कच्चे व पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. अतिक्रमण को हटाने के लिए लिट्टीपाड़ा बीडीओ सह सीओ संजय कुमार, हिरणपुर सीओ मनोज कुमार, लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी रंजन कुमार, हिरणपुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये थे. स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया. विरोध के बावजूद प्रशासन ने सरकारी अतिक्रमित जमीन पर बुलडोजर चलाकर खाली कराया. दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी कृषि पदाधिकारी केसी दास, प्रभारी अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया, प्रभारी बीपीआरओ कमल पहाड़िया, प्रभारी अंचल निरीक्षक विकास बास्की को प्रतिनियुक्त किया गया था. बताते चलें कि हिरणपुर वन क्षेत्र कार्यालय परिसर से सुभाष चौक तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन को खाली कराया गया. इसके लिए सभी अतिक्रमित जमीन मालिकों को नोटिस की गयी थी. वहीं लिट्टीपाड़ा अंचल प्रशासन की ओ्र से माइकिंग कर अतिक्रमित जमीन को खाली करने की चेतावनी दी गयी थी. उधर, मवेशी हाट परिसर में भी अतिक्रमण हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है