15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर हुई क्विज प्रतियोगिता, छात्रों में दिखा उत्साह

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल विशेष क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 364 छात्र-छात्राओं ने दो-दो की संख्या के कुल 182 ग्रुप में शामिल हुए. जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा आयोजित सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र पर आधारित इस क्विज़ प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के अलावे डायट लखीसराय के प्रशिक्षु एवं कॉलेज के छात्र भी शामिल हुए. क्विज के नोडल शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच के सचिव पीयूष कुमार झा की देखरेख में संपन्न क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित 50 प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर दी गयी. इस संबंध में शिक्षक श्री झा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन चरित्र के प्रति उत्सुकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा उनकी पुण्यतिथि पर पहली बार जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर क्विज का आयोजन किया गया है. जिसमें कक्षा छह से आठ के 84, कक्षा नौ से बारह के कुल 82 तथा स्नातक ग्रुप के कुल 16 की संख्या में दो-दो छात्र-छात्राओं के ग्रुप शामिल हुए. परीक्षा में अव्वल कुल पांच ग्रुप को जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अहमदाबाद का परिभ्रमण कराया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षक मधुसूदन प्रसाद, कृष्ण मुरारी, अविनाश कुमार यादव, मनोरमा कुमारी, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक रंजन कुमार, रिमझिम कुमारी, संजय कुमार चौधरी, अजय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. परीक्षा के अंत में सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें