केनगर. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार की रात्रि एक स्मैकर गुलशन उर्फ शेरा यादव 28 वर्ष साकिन गढिया बिसनपुर वार्ड नंबर 10 को 2.47 ग्राम स्मैक लेकर बेदा छोटी नहर होते हुए जा रहा था. जैसे ही पुलिस गाड़ी को देखा भागने लगा.उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसके पास से स्मैक जब्त किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है