बैसा. रौटा थाना परिसर में एक समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त चौकीदार शिव लाल हरिजन को भावभीनी विदाई दी गई. मौके पर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदार शिव लाल हरिजन ने रौटा थाना में लंबे समय तक सेवा दी है. वह मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्ति हैं.थानाध्यक्ष ने कहा कि चौकीदारों को ग्रामीण पुलिस कहा जाता है . इसलिए ग्रामीण स्तर पर सबसे पहले पुलिस की भूमिका में चौकीदार ही होते हैं. जिनसे हर तरह की सूचना प्राप्त होती है. मौके पर सेवानिवृत्त चौकीदार शिव लाल हरिजन ने कहा कि अपने कार्यकाल में थाना परिवार व आम लोगों का अपार स्नेह मिला है. कभी भी थाने को हमारी जरूरत हुई सेवा से पीछे नहीं हटेंगे. मौक पर पुअनि मोनिका कुमारी, समीर कुमार, अवधेश कुमार राम, चौकीदार सुशील कुमार राय, श्रवण कुमार, दशरथ कुमार आदि मौजूद थे. फोटो – 15 पूर्णिया 12- कार्यक्रम में मौजूद पुलिस पदाधिकारी व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है