भवानीपुर. पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच 65 पर भवानीपुर एवं धमदाहा थाना की सीमा पर सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार दो लोग एवं साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में साइकिल सवार नगर पंचायत भवानीपुर के तेलियरी वार्ड संख्या 10 निवासी 45 वर्षीय जगरूप मंडल एवं बाइक सवार धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी तेलंगवा निवासी जनार्दन मेहता का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार एवं बिहारीगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर निवासी रविंद्र मेहता का 25 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार शामिल हैं . घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके चौधरी ,रंजीत कुमार, शोभा कुमारी, मंजू कुमारी की मेडिकल टीम ने किया. इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके चौधरी ने बताया कि जगरूप एवं रोहित कुमार दोनों घायलों की स्थिति काफी गंभीर है . उन्होंने बताया कि दोनों को पूर्णिया रेफर किया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने डायल 112 की गाड़ी से सभी घायलों को अस्पताल लाकर इलाज कराया. फोटो. 15 पूर्णिया 11-दुर्घटना में घायल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है