पाकुड़. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को शहर स्थित अपर्णा मार्केट में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह महागामा के पूर्व विधायक अशोक भगत शामिल हुए. कार्याशाला में अशोक भगत ने कहा कि आज से भाजपा का सदस्यता अभियान का एक और दौर शुरू हो रहा है. भारतीय जनसंघ से अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने की कोशिश की है. इसलिए हर छह साल के बाद पार्टी सदस्यता अभियान चलाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन के इस महापर्व सदस्यता अभियान में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए हर बूथ तक पहुंचे. समाज के हर वर्ग को इस अभियान के तहत पार्टी से जोड़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है