प्रतिनिधि बरहरवा – नगर के सब्जी मंडी रोड स्थित डायमंड लॉज में भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों के समस्या के समाधान का जो संकल्प लिया था, हम लोग आज भी उस पर कायम हैं. बांग्लादेशी घुसपैठ से झारखंड के सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर खतरा खड़ा हो गया है. विशेष रूप से साहिबगंज, पाकुड़ , दुमका व गिरिडीह के रास्ते तक घुसपैठ का दबाव बढ़ता जा रहा है. झारखंड में अगर खतरा मंडरा रहा है. खास करके आदिवासी समाज के लोगों के जीवन में लगातार आंच आई है. उसको खतरे में बांग्लादेशी घुसपैठियों ने डाला है. आज बांग्लादेश में जिस प्रकार हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है. यह वही बांग्लादेशी है जो संथाल परगना के रास्ते झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं. यह आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को तबाह करने की कोशिश करेंग. भाजपा बांग्लादेशी मुद्दे को राज्य के अस्तित्व के साथ षडयंत्र का मामला मानती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर दिशा स्तर पर सट्टा अभियान चलाने का संकल्प लिया है. भाजपा ने झारखंड में 60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. वही साहिबगंज जिले में 2 लाख नए सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है