बरहरवा. थाना क्षेत्र के मेन रोड यूको बैंक के समीप सड़क दुर्घटना में एक 50 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, तेली पाड़ा निवासी संजय ठाकुर (50) पिता स्व गणेश ठाकुर बरहरवा स्टेशन से अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल (जेएच 18बी 0995) के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर के बाद संजय ठाकुर वहीं गिर पड़े और घायल हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के लिए बरहरवा सीएचसी पहुंचाया. जहाँ चिकित्सक डॉ अभय चौधरी ने प्राथमिक इलाज कर घायल को रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है