15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र ही 13401 भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस एलएचबी कोच में होगा परिवर्तित

13401 भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस को आईसीएफ रैक से एलएचबी रैक में परिवर्तन का आग्रह किया गया.

पीरीबाजार. पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार से मुलाकात कर 13401 भागलपुर-दानापुर एक्सप्रेस को आईसीएफ रैक से एलएचबी रैक में परिवर्तन का आग्रह किया. साथ ही 18184 बक्सर-टाटा सुपर एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन कर पटना-दुमका इंटरसिटी के पीछे चलाने का आग्रह किया. जिस पर उन्होंने 13401 में शीघ्र ही एलएचबी कोच लगाने आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को एक जनवरी से इसे पटना-दुमका एक्सप्रेस के पीछे चलाने का निर्देश दिया. साथ ही 15658 अप ब्रह्मपुत्र मेल जो एक घंटा से अधिक किऊल जक्शन में खड़ी रहती है उसे स्पीडअप करने का भी आश्वासन मिला है. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए आशुतोष कुमार ने बताया कि अभयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री आरक्षण प्रणाली को दो शिफ्ट में करने का आश्वासन मिला है, जो इसी सप्ताह से दो शिफ्ट में कार्य प्रारंभ हो जायेगा. सहरसा-सियालदह प्रस्तावित वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन मुंगेर-जमालपुर-किऊल के रास्ते सियालदह तक चलाने का भी आग्रह उनके द्वारा किया. जिसका फिजिबिलिटी रिपोर्ट जांच कराने का आश्वासन मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें