12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाॅ लक्ष्मी नारायण सुधांशु के नाम से बनेगा शहर का स्वागत द्वार : विभा कुमारी

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सुधांशु को किया नमन

पूर्णिया की महापौर ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ सुधांशु को किया नमन

जयंती समारोह में सुधांशु जी के राजनीतिक व साहित्यिक योगदान पर चर्चा

पूर्णिया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कला, साहित्य एवं संस्कृति के प्रकाशपुंज माने जाने वाले कला भवन, पूर्णिया के संस्थापक स्मृतिशेष डाॅ लक्ष्मी नारायण सुधांशु को पूर्णियावासियों ने नमन किया. दिवस विशेष पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में सुधांशु जी के साहित्यिक, सामाजिक और राजनीतिक योगदान पर विशेष चर्चा की गई. समारोह में सुधांशु जी का व्यक्तित्व और कृतित्व फोकस में रहा. यह आयोजन सुधांशु जी की 118वीं जयंती के अवसर पर विशेष रुप से किया गया था जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंची पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने शहर में डॉ सुधांशु जी का नाम से भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने की घोषणा की. कला भवन में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत कर रहीं महापौर विभा कुमारी ने कहा कि ऐसी महान विभूतियों को वे शत शत नमन करती हैं. वे महान राजनेता के साथ साथ महान साहित्यकार भी थे. उनका विधानसभा अध्यक्ष कार्यकाल सदा याद किया जाएगा. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा एवं लोगों के कल्याण में लगाया. कला भवन की स्थापना उनकी दूरदर्शिता जीता जागता स्वरूप है. पूर्णिया कॉलेज भी उन्हीं की देन है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुधांशु जी के पुत्र प्रद्युमन नारायण सिंह ने अपने पिता की स्मृतियों को साझा किया और कहा कि व्यक्ति को अपने पिता के लिए हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए. ऐसे महान पिता का पुत्र होना मेरे लिए गर्व की बात है. इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता साहित्यकार राम नरेश भक्त, डॉ के के चौधरी आदि ने साहित्यिक योगदान पर चर्चा की. डॉ निशा प्रकाश ने सुधांशु जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार दिए. इस मौके पर गौतम वर्मा ने कहा कि कला भवन एवं पूर्णिया कॉलेज में सुधांशु जी के नाम से कार्यशाला होना चाहिये. पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल शंभू लाल वर्मा ने कहा कि पूर्णिया कॉलेज में उनके नाम से मुख्य द्वार है और वे चाहते हैं कि उनकी जयंती हर वर्ष पूर्णिया कॉलेज में मनायी जाए. मंच संचालन कलाभवन साहित्य विभाग की सयोजिका प्रो. निरुपमा राय कर रही थी. इस अवसर पर डॉ देवी राम, प्रो उषा किरण, डॉ दमन रॉय, प्रियव्रत नारायण सिंह, पौत्र जयवर्धन सिंह, डॉ दिव्यजलि सिंह, दीना नाथ सिंह, माधव सिंह, रंजन सिंह, आशरायण चौधरी, मो अलीमुद्दीन, अफरोज आलम, तल्हा सलीम, राजवर्धन सिंह, यश वर्धन सिंह, सत्यभामा सिंह, मीनाक्षी सिंह, स्नेहा सिंह, शालिनी सिंह कई गण्यमान्य अतिथि मौजूद थे.

फोटो-15 पूर्णिया 22- दिवस विशेष पर समारोह में मौजूद महापौर एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें