12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 14 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

नगर परिषद क्षेत्र के मौलानगर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

एक पक्ष के तीन व दूसरे पक्ष के एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के मौलानगर गांव में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामले में दोनों पक्षों के कल 14 लोगों के खिलाफ मानिकपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मामले में एक पक्ष के तीन तथा दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में प्रथम पक्ष के स्व. राम सहाय साव के पुत्र कार्तिक साव के द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 151/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें स्व. गोविंद साह के पुत्र उपेंद्र साह, उपेंद्र साह की पत्नी माला देवी, पुत्र रौशन कुमार एवं दशरथपुर गांव के रहने वाले दामाद किया गया है. आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने मुंगेर जिले के सिंधिया गांव के पांच अज्ञात व्यक्ति के साथ एकजुट होकर लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट की. इधर, मामले में दूसरे पक्ष के उपेंद्र साह द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 152/24 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें स्व. राम सहाय साव के तीन पुत्र कार्तिक साव, मुन्ना साव एवं गणेश साव के अलावे स्व. अशोक साव की पत्नी सरस्वती देवी, उनके पुत्र नीरज कुमार, धीरज कुमार एवं सूरज कुमार, कार्तिक साहू के तीन पुत्र अंकित कुमार, अनंथ कुमार एवं आलोक कुमार आदि कुल 10 लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने एक एक पक्ष के उपेंद्र साव उनके पुत्र रोशन कुमार एवं दामाद मुंगेर जिले की लड़ैयाटाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप साह के पुत्र गोविंद कुमार को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे पक्ष के कार्तिक साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें