18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

राष्ट्रीय युवा महोत्सव के जिलास्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

19 दिसंबर को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में मेजबान दुमका सहित सभी 6 जिलों के विजयी प्रतिभागी लेंगे भाग संवाददाता, दुमका जिला खेल कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में इंडोर स्टेडियम दुमका में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का जिलास्तरीय आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने किया. डीसी ने कहा कि बहुत ही इनोवेटिव तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिभागियों ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से अपने आइडिया को प्रदर्शित किया है. उन्होंने 19 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. महोत्सव के तहत विज्ञान मेला,चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन, भाषण, फोटोग्राफी सहित 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिसमें 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा एक हजार रुपये से लेकर सात हजार रुपये तक नकद पुरस्कार दिये गये. विजयी प्रतिभागियों को उपायुक्त ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आदित्य आनंद,राजीव कुमार शर्मा एवं मुकेश मंडल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे. विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता (संयुक्त) में देवोजन सेन गुप्ता एंड ग्रुप-प्रथम,अंकित कुमार एंड ग्रुप- द्वितीय एवं देव कुमार एंड ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन प्रतिभागियों को क्रमशः 7000,5000 एवं 3000 रुपये नकद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया. विज्ञान प्रतियोगिता (एकल) में ईसान वर्मन ने प्रथम, समृद्धि ने द्वितीय तथा नमन मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिन्हें क्रमशः 2500,1500 एवं 1000 रुपये नकद पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें