16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विद्यालयों का ताला तोड़कर 67 बोरा चावल चोरी

थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आवेदन पत्र मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के मध्य विद्यालय बरहकुरवा एवं प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला बरहकुरवा में शनिवार की रात चोरों ने स्टोर रूम एवं कार्यालय का ताला तोड़कर 67 बोरी चावल चोरी कर ली. इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक को दी. घटना के संबंध में मध्य विद्यालय बरहकुरवा के सहायक शिक्षक गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र निवासी तेजप्रताप यादव ने बताया कि वे विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. बीते 04 दिसंबर से 19 दिसंबर तक प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रसाद साहू द्वारा विद्यालय का प्रभार दिया गया था. 14 दिसंबर की देर रात विद्यालय का स्टोर रूम तथा कार्यालय रूम का ताला तोड़ दिया. इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा रविवार की सुबह मिली तो विद्यालय गए तो देखे की विद्यालय का कमरा का ताला तोड़कर रूम में रखे समान, चावल, खेल सामग्री अन्य समान चोरी कर लिया. जिसमें चावल का 46 बोरी जिसका कुल वजन 23 क्विंटल चावल एवं अन्य समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. वही प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला बरहकुरवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंटी कुमारी ने बताया कि शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के एमडीएम का चावल कोठी में रखे चावल सहित 21 बोरी से चावल चोरी कर ली गई है. ग्रामीणों द्वारा रविवार की सुबह सूचना मिलने पर विद्यालय गई तो कार्यालय सहित चार कमरों का ताला चोरों द्वारा तोड़ा गया. दोनों विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इसकी लिखित सूचना थाने में दी है. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि आवेदन पत्र मिला है. घटना की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें