18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर कदम चूमेगी: डिप्टी सीएम

नगर क्षेत्र उच्च विद्यालय बड़हिया के परिसर में रविवार को शिवगुरु कंप्यूटर सेंटर का 21वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

शिवगुरु कंप्यूटर सेंटर का 21वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

बड़हिया. नगर क्षेत्र उच्च विद्यालय बड़हिया के परिसर में रविवार को शिवगुरु कंप्यूटर सेंटर का 21वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के वीसीएसएम के सीईओ राम राजीव कुमार, संस्थान के निदेशक उमाशंकर सिंह,उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. समारोह का संचालन शिक्षक कन्हैया कुमार, पीयूष कुमार झा एवं संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के दौरान बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर संस्थान की छात्रा सिमरन कुमारी, शीतल कुमारी, वर्षा भारद्वाज, सृष्टि भारती, तमन्ना भारद्वाज, पम्मी कुमारी, पायल कुमारी, प्रिया कुमारी, सोनी कुमारी, स्वीकृति कुमारी, स्नेहा कुमारी, सानिया कुमारी, प्रिया रंजन आदि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, लघु नाटक बिहार लोक गीत, स्वागत गान, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य प्रस्तुत दी. मौके पर डिप्टी सीएम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत करेंगे तो सफलता कदम चूमेगी. मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. उन्होंने ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर की शिक्षा सभी लोगों के लिए जरूरी हो गयी है. बिहार सरकार भी छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त में कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवा रही है. मौके पर संगीतयज्ञ अभय कुमार, बिपिन कुमार सिंह, घनश्याम कुमार, डॉ रामप्रवेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, रंजीत कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार झुन्नू, नरोत्तम कुमार,अमित कुमार,राजकुमार सिंह भट्टू,उपेंद्र सिंह,राजेश कुमार,राजू कुमार,अनंत कुमार, सुनील कुमार,सचिन कुमार,अंकित कुमार सहित कई छात्र छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें