– प्रेसवार्ता कर एसपी ने दी जानकारी – 13 दिसंबर को दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे थे 70 हजार रुपये – लूट में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक व लूटी गई राशि में छह हजार रुपये बरामद सुपौल. भपटियाही थाना क्षेत्र के के पिपराखुर्द स्थित सीएसपी सेंटर में 13 दिसंबर को हुए लूटकांड का खुलासा महज 36 घंटे के अंदर कर लिया गया. उक्त मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से लूटकांड में इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक और लूटी गई राशि में से छह हजार कैश भी बरामद हुई है. रविवार को पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया. कहा कि पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों में किशनपुर थाना क्षेत्र के क्वेटापट्टी वार्ड नंबर 07 निवासी मदन कुमार और किशनपुर थाना क्षेत्र के ही भेलवा वार्ड 11 निवासी रामानंद कुमार शामिल है. बताया कि दो बाइक से चार बदमाशों ने भपटियाही थाना क्षेत्र के पिपराखुर्द स्थित सीएसपी में 13 दिसंबर को दिनदहाड़े करीब 2:45 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसमें दो अन्य बदमाश शामिल थे. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि यह कामयाबी सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की विशेष टीम को मिली. टीम में प्रशिक्षु डीएसपी नीतू सिंह, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत राय, सअनि विनय कुमार के अलावा डीआईयू की टीम शामिल थी. पुलिस गिरफ्त से दूर है सरगना एसपी श्री यादव के मुताबिक लुटेरा गिरोह का सरगना झाझा का नीतीश कुमार है. उसी ने वारदात से एक दिन पहले रेकी की और फिर अपने सहयोगियों को बाइक और हथियार उपलब्ध कराकर लूट को अंजाम दिया था. कहा कि पुलिस को चकमा देने के लिए लुटेरों ने कई हथकंडे अपनाए. सबसे पहले अपना मोबाइल साथ लेकर नहीं आए और घटनास्थल से करीब 150 गज दूर बाइक को खड़ा कर दिया था. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद मदन और रामानंद घर पर ही था. तकनीकी जांच में जब पुलिस को इन दोनों पर शक हुआ तो पूछताछ के लिए थाना बुलाया. महज एक कॉल पर ही दोनों थाना पहुंचा. ताकि पुलिस को उनपर शंका ना हो. लेकिन सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य जांच में दोनों की संलिप्तता दिखी. पूछताछ करने पर दोनों ने वारदात को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है