14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत तेरेसा बालिका उवि में अमेरिकी राजदूत व माल्टा के उच्चायुक्त का पारंपरिक स्वागत

संत तेरेसा बालिका उवि में अमेरिकी राजदूत व माल्टा के उच्चायुक्त का पारंपरिक स्वागत

संवाददाता, दुमका दो दिवसीय दौरे से वापस लौटने से पूर्व, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी और माल्टा के उच्चायुक्त एचई रूबेन गौसी ने रविवार को दुमका के दुधानी स्थित संत तेरेसा बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में दोनों विदेशी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की छात्राओं ने पारंपरिक लोटा-पानी की विधि से बड़े ही सम्मान और धूमधाम से किया. इसके बाद छात्राओं ने संस्कृति से जुड़ी विविध नृत्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनों का मन मोह लिया. अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी में एक अद्वितीय शक्ति है, और आपके अंदर अपार संभावनाएं हैं. आपके चेहरे पर जो मुस्कान है, वह यह दिखाती है कि आप सब भविष्य में अपने विद्यालय, परिवार और देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. विद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी बहुत मेहनत कर रहे हैं, और छात्राएं अपनी परंपराओं और संस्कृति से गहरे जुड़ी हुई हैं, जो झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाता है. वहीं, माल्टा के उच्चायुक्त एचई रूबेन गौसी ने कहा कि यह मेरे लिए राष्ट्रीय गर्व का विषय है. हम भले ही एक छोटे से देश से हों, लेकिन हमारा दिल बड़ा है. जब आप ऐसी जगहों पर आते हैं, तो यहां की संस्कृति और लोगों से जुड़ने का अनुभव बहुत अच्छा लगता है. यहां के लोग एक दूसरे के प्रति जो स्नेह और प्रेम दिखाते हैं, वह अद्वितीय है. यहां की कला, संस्कृति और आतिथ्य बेहद प्रभावित करने वाले हैं. यहां का अनुभव मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा. विद्यालय की प्राचार्या, सिस्टर मेरी भेंगरा ने इस अवसर पर कहा कि हमारे विद्यालय में दोनों अतिथियों का आगमन हमारे लिए एक सौभाग्य की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें