13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में धान खरीद शुरू, किसान को विधायक ने सौंपा चेक

लीड 4 जिले में धान खरीद शुरू, किसान को विधायक ने सौंपा चेक

प्रभात खबर टोली, दुमका रविवार को जिले के विभिन्न लैम्प्स (लघु सहकारी समितियों) में धान अधिप्राप्ति की औपचारिक शुरुआत हुई. यह कदम किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. जामा विधायक डॉ. लुईस मरांडी ने रामगढ़ प्रखंड स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया, जहां उन्होंने किसानों के हित में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया. उनके अनुसार, सरकार किसानों को उनके फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी, और इसी दिशा में पांच धान अधिप्राप्ति केंद्रों को स्वीकृति दी गई है. उद्घाटन के दौरान डॉ. मरांडी ने बताया कि सरकारी धान खरीद केंद्रों में मोटे धान के लिए 2300 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य और उत्तम श्रेणी के धान के लिए 2320 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी मिलेगा. उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने उत्पाद को स्थानीय बाजारों या बिचौलियों के माध्यम से कम मूल्य पर न बेचें, बल्कि इन सरकारी केंद्रों का लाभ उठाएं. रामगढ़ प्रखंड में कुल पांच केंद्र खोले गए हैं जहां किसान अपने धान को उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबूलाल मुर्मू, अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उद्घाटन के बाद, भटकोरिया ग्राम के किसान श्यामसुंदर मंडल ने 20 क्विंटल 88 किलोग्राम धान बेचा और विधायक द्वारा उन्हें 24,000 रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया. इस दौरान प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार भगत, प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शिवलाल मरांडी सहित कई किसान उपस्थित थे. शिकारीपाड़ा, जरमुंडी और रानीश्वर में भी हुए उद्घाटन शिकारीपाड़ा लैम्प्स में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन स्थानीय विधायक आलोक सोरेन द्वारा किया गया. इस दौरान, विधायक ने खाडूकदमा के किसान इस्तियाक अंसारी को 23,000 रुपये का चेक प्रदान किया. डीएसओ विशाल कुमार ने जानकारी दी कि अधिप्राप्ति के दो दिनों के भीतर किसान के खाते में धान के मूल्य का 50 प्रतिशत पहुंच जाएगा, और बाकी की राशि तब दी जाएगी जब धान मिल में पहुंचेगा. जरमुंडी बाजार में स्थित लैम्प्स में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र का शुभारंभ हुआ. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद और विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने किसानों को धान बेचने में सहूलियत मिलने की बात कही. क्षेत्र के किसानों को अब धान बेचने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रानीश्वर प्रखंड में सादीपुर लैम्प्स में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा द्वारा उद्घाटन किया गया. उन्होंने किसानों को सरकारी दर पर धान बेचने के लिए प्रोत्साहित किया और इसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं, सरैयाहाट लैम्प्स में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बीसीओ हरेकृष्ण कुमार देव और मुखिया निर्मल मांझी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर किसान मुकेश कुमार यादव ने 4 क्विंटल धान बेचा और उन्हें तत्काल 4,800 रुपये का चेक प्राप्त हुआ. चिकनियां लैम्प्स में भी धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मुखिया संतोष पुजहर और पूर्व सरपंच श्रवण मंडल ने किया. उद्घाटन के समय 20 क्विंटल धान खरीदी गयी. मौके पर किसान चक्रधर मंडल, धर्मेन्द्र मंडल, अरुण भंडारी, विजय मंडल, निवास भंडारी, उमा भंडारी,मानिक मंडलआदि मौजूद थे. गोपीकांदर लैंपस कार्यालय में झारखंड सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, सांसद प्रतिनिधि सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी व गोपीकांदर पंचायत मुखिया माइकल हेंब्रम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें