12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा चाहती है तृणमूल : डेरेक

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले और संविधान पर बहस हो

कोलकाता/नयी दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा संसदीय दल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि सदन की कार्यवाही चले और संविधान पर बहस हो, अगर भाजपा संसद की कार्यवाही बाधित न करे तब. पिछले सप्ताह उच्च सदन में कई बार कार्यवाही स्थगित होने और विपक्ष, सत्ता पक्ष व सभापति के बीच तीखी नोकझोंक के बाद व्यवधान के लिए सत्तारूढ़ भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि वे चाहते हैं कि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो. अदाणी विवाद, सोरोस मुद्दे और अविश्वास नोटिस पर कई बार स्थगन के कारण पिछले सप्ताह सदन की कार्यवाही बाधित हुई थी. सोमवार को सदन में होने वाली चर्चा के बारे में पूछे जाने पर ओ ब्रायन ने कहा : हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही चले, हम लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दे उठाना चाहते हैं. अगर भाजपा फिर से संसद की कार्यवाही बाधित न करे, तो हम संविधान पर चर्चा करके उन्हें बेनकाब करेंगे.

बता दें कि राज्यसभा में तृणमूल के 12 सदस्य हैं. राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को इस पर चर्चा होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जवाब देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें