कोडरमा बाजार. बिहार-झारखंड की लाइफलाइन माना जाने वाला रांची-पटना रोड 18 घंटे तक जाम रहने के बाद यातायात व्यवस्था रविवार दोपहर के बाद सामान्य हुआ़ जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई, खास कर जाम में फंसे महिलाएं और बच्चों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा़ थाना प्रभारी सुजीत कुमार और पुलिस टीम के काफी मशक्कत के बाद आवागमन सामान्य हुआ़ उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को कोडरमा होते बिहार जा रही लोहा लदा ट्रेलर कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के समीप पलट गया़ घटना के बाद दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यह हादसा शनिवार करीब 4 बजे शाम को हुई थी, जो रात होते होते वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आलम यह था कि जाम के कारण बिहार के फतेहपुर तक जबकि झारखंड सीमा के दिबौर से लेकर झुमरीतिलैया तक कुल मिला कर कहा जाये, तो दोनों ओर से लगभग 60 किलोमीटर तक वाहनों के कतार लग गया था. जाम इतना लंबा था कि रविवार दोपहर के तीन बजे तक वाहनों का आवागमन रेंगते हुए हो रहा था. हालांकि हादसे के तुरंत बाद ही कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच गये थे. दुर्घटनाग्रस्त टेलर को सड़क से हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, हालांकि इसमें काफी समय लगा़
लोहा को हटाने में अधिक समय लगा
कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि कोडरमा घाटी के दो अलग-अलग जगहों पर दो बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था़ जमसोती नाला में दुर्घटनाग्रस्त लोहा लदा टेलर को हटाने में काफी समय लगा़ उन्होंने बताया कि टेलर में भारी वजन का लोहा लदा था जो हादसे के बाद सड़क पर इधर-उधर गिर गया था़ शनिवार रात 12 बजे तक लोहे को हटाने का काम किया गया, इसके लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मंगाया गया़ क्रेन का भी सहयोग लिया गया, रविवार सुबह 5 बजे से पुनः सड़क पर बिखरे लोहे के पोल और दुर्घटनाग्रस्त टेलर को हटाने का कार्य शुरू किया गया़ उन्होंने बताया कि रात्रि में घाटी में यात्रियों के साथ कोई हादसा न हो इसके लिए लगातार हाईवे पुलिस और गश्ती पुलिस लगातार सक्रिय रहा़ जाम में फंसे एंबुलेंस और कुछ यात्री वाहनों को काफी मशक्कत से निकालने का भी कार्य किया गया़ पुलिस की तत्परता के कारण शांतिपूर्ण तरीके से रेस्क्यू कार्य किया गया़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है