कोडरमा बाजार. चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत महथाडीह में रविवार को आवारा कुत्ते ने हमला कर दो बच्चों को घायल कर दिया़ घायलों में पंकज कुमार का छह वर्षीय पुत्र संस्कार कुमार व सात वर्षीय पुत्री कुमकुम कुमारी के नाम शामिल हैं. दोनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि रविवार दोपहर को दोनों बच्चे अपने घर के समीप खेल रहे थे. इसी दौरान कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया़
सियार के हमले से बालक घायल
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के बच्छेडीह में शौच के लिये गये 12 वर्षीय बालक सियार के हमले से घायल हो गया़ घायल की पहचान बच्छेडीह का निवासी गणेश कुमार के रूप में हुई. जानकारी अनुसार गणेश घर से थोड़ी दूर में स्थित तालाब के पास शौच के लिए गया था़ इसी दौरान सियार ने उसपर हमला कर दिया़ गणेश ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की. इस दौरान सियार ने उसकी उंगलियों और चेहरे पर गंभीर जख्म कर दिया. गणेश के चीखने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे सियार से बचाया. नवलशाही स्थित निजी क्लिनिक में उसका इलाज किया गया़ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
जयनगर. धनबाद-गया रेलखंड पर हिरोडीह स्टेशन और लाराबाद हॉल्ट के बीच अप रेललाइन पोल संख्या 386 के पास अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी़ समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.मारपीट में पूर्व उप प्रमुख सहित तीन घायल
सतगावां. थाना क्षेत्र के खाब गांव में शनिवार देर रात आपसी विवाद में हुई मारपीट में पूर्व उपप्रमुख सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में पूर्व उपप्रमुख ललिता देवी (पति राजेश प्रसाद यादव), पुत्री निशु कुमारी व वीरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायल थाना पहुंचे. वहां से उन्हें उपचार के लिए कोडरमा भेजा गया़ मारपीट में घायल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के ही सुरेश प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोगों ने मिलकर हमारे घर पर पथराव किया. निर्माणाधीन पशु शेड का एस्बेस्टस शीट को तोड़ दिया. साथ ही हम लोगों के साथ मारपीट की.इधर, दोनों पक्ष की ओर सतगावां थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले को छानबीन कर रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है