15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

Begusarai News : विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बरौनी ईकाई ने रविवार को बंगला देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला.

बरौनी. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल बरौनी ईकाई ने रविवार को बंगला देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च बरौनी नगर परिषद स्थित बड़ी काली मंदिर दीनदयाल रोड से निकला गया. जो दर्जनों की संख्या में समर्थकों के साथ दीनदयाल रोड, आलू चट्टी फुलवड़िया, मिरचैया चौक, राजेंद्र रोड होते हुए वाटिका चौक सहित पूरे बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौराहों का भ्रमण किया. इस दौरान विहिप जिला सहमंत्री रौशन मिश्रा ने कहा बंगला देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार विश्व का हिंदू बर्दाश्त नहीं करेगा एवं आक्रोश मार्च में शामिल लोगों ने भारत के मोदी सरकार से मांग किया कि निहत्थे हिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रखंड संयोजक मनीष बिहारी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ शर्मशार करने वाला कृत्य किया जा रहा है. धार्मिक स्थलों को घृणित मंशा के साथ निशाना बनाया जा रहा है और नुकसान पहुंचाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बांग्लादेश के इस्कान मंदिर के पुजारी को शीघ्र ही जेल से मुक्त किए जाने व बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार रोके जाने की मांग की. वहीं विहिप नगर अध्यक्ष अर्जुन पोद्दार ने कहा की लगातार हिंदू मां बहनों एवं मंदिरों पर बांग्लादेश कट्टरपंथी शोषण कर रही है. अगर यह नहीं रुकती है तो पूरे विश्व में संघ की सभी अनुसांगिक संगठन हिंदू समाज को एक करके विशाल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. मौके पर जितेंद्र गुप्ता, रजनीश सिंह, मुकुंद सिंह, सुभाष सिंह कश्यप, लक्ष्मण साहू, आकाश चंद्रवंशी, सुजीत चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, संतोष शाह, नंदकिशोर गुप्ता, अंकित सिंह, गौरव चंद्रवंशी एवं अशोक राम सहित दर्जनों की संख्या में विहिप एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें