डुमरांव
. शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पुल ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला रविवार को दिल्ली बनाम झारखंड के बीच खेला गया. मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता और डॉ वीरेन्द्र राम उपस्थित रहे. अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की गयी.झारखंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला
झारखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. झारखंड की टीम बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में 82 रन पर ऑल आउट गयी. झारखंड की तरफ से अभिशांत ने अधिकतम 27 रन की पारी खेली. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गुलशन ने तीन, कपिल और रोहित ने दो-दो विकेट लेने में सफल रहें. वहीं 82 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 7वें ओवर में एक विकेट गंवाकर 83 रन बनाए और इस दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले को नौ विकेट से जीत लिया. दिल्ली की तरफ से दीपांश ने धुंआधार 19 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें दो छक्के और छह चौके शामिल रहे. इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गेंदबाज गुलशन कुमार को दिया गया.
आज खेला पहला सेमीफाइनल
विदित हो कि पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार ने जीत दर्ज कर अपनी सेमी फाइनल में जगह बना ली थी. सोमवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला विजेता दिल्ली और बिहार के बीच खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट के विजेता को दो लाख एक हजार और उप विजेता को 75 हजार की नगद राशि और टूर्नामेंट के बेस्ट परफॉर्मर को अपाचे बाइक उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी. मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहें. स्कोरर के रूप में चेतन रहंे. मैच के दौरान नंद जी सिंह, दीनू सिंह, मनोज जायसवाल, अखिलेश केशरी, फुलन सिंह, सतीश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है