जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में इस वर्ष राज्य की ओर से 2,00,000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित की है. इस प्रकार कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जा रहा है. 17 लैंप्सो में धान की खरीदारी का शुभारंभ हो गया है. जिले के किसानों से अपील कर कहा कि धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़े इसके लिए लैंप्स/पैक्सों को टैग किया गया है. किसानों की ओर से विक्रय किए गए धान की राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में किया जायेगा. प्रबंध निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि किसानों से प्राप्त किए जाने वाले धान का 50 प्रतिशत भुगतान 48 घंटे में एवं शेष का भुगतान राइस मिल पहुंचने पर हो जायेगा. अधिकतम 7 दिनों में किसानों को भुगतान हो जायेगा. यह प्रक्रिया 3 महीने में पूर्ण की जायेगी. आज जामताड़ा से यह प्रारंभ हुआ है, जामताड़ा मॉडल बनके उभरे यही कामना है. वहीं उन्होंने पैक्सों से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों से धान क्रय करें एवं किसानों को समुचित सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है