वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा के रहने वाले एक नाबालिग लड़के के साथ अश्लील हरकत करने का आरोपी संदीप कुमार को सिदगोड़ा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर सिदगोड़ा थाना में केस दर्ज किया गया था. मिली जानकारी के अनुसार संदीप नाबालिग को बहला फुसला कर उसके साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास कर रहा था. जब उसने अपनी मां को मामले की जानकारी दी तो पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है