22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 बीसीएम, स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा फेसिलेटर एवं आशा पर बड़ी कार्रवाई

आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, एम आशा ऐप व एनसीडी स्कैनिंग आदि कार्यों में रूचि नहीं लेने को सिविल सर्जन ने काफी गंभीरता से लिया है. ग

सीतामढ़ी. आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, एम आशा ऐप व एनसीडी स्कैनिंग आदि कार्यों में रूचि नहीं लेने को सिविल सर्जन ने काफी गंभीरता से लिया है. गत 11 दिसंबर को डीएम रिची पांडेय ने उक्त कार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की थी और पीछे रहने वालों को खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था. उनके निर्देश के आलोक में सीएम द्वारा एक साथ 40 स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. इन कर्मियों में 10 प्रखंडों के बीसीएम एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, 11 आशा फेसिलेटर व नौ आशा शामिल है.

— इनका वेतन कटौती व वेतन बंद

उक्त सभी कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने पर सीएस ने बेलसंड, सुप्पी, बाजपट्टी, बोखड़ा, चोरौत, नानपुर के आलावा रून्नीसैदपुर, रीगा, बथनाहा व परिहार प्रखंड के सामुदायिक उत्प्रेरक के वेतन से 10 फीसदी राशि की कटौती एवं उक्त प्रखंडों के स्वास्थ्य प्रबंधक के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया गया है. इधर, भ्रामक सूचना देने व आयुष्मान कार्ड से लोगों को वंचित रखने के आरोप में नानपुर प्रखंड की आशा फेसिलेटर रेणु, मंजु व इंदु कुमारी, डुमरा प्रखंड की आशा फैसिलेटर रानी झा, नगीना देवी, सुधा वर्मा व रंजना भारती, बाजपट्टी प्रखंड की आशा फैसिलेटर अर्चना व बिंदु कुमारी, पुपरी की आशा फैसिलेटर इंदिरा देवी, बैरगनीया प्रखंड की आशा फैसिलेटर कंचन कुमार के वेतन से तत्काल प्रभाव से 25 फीसदी वेतन कटौती की गई है.

— इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई

उधर, गलत सूचना देने के साथ ही आयुष्मान कार्ड के लाभ से वंचित रखने के चलते नौ आशा को निलंबित कर दिया गया है. इनमें क्रमशः पुपरी प्रखंड की आशा कलीता झा, नीलम देवी, विभिता देवी एवं सीता देवी, सुरसंड प्रखंड की आशा नीलम कुमारी एवं रामशीला कुमारी, नानपुर प्रखंड की आशा कौशिक देवी, सर्वरी खातून एवं चंदन देवी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें