पियर थाना के बरियारपुर गांव के उसरा टोले में हुई घटना प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव के उसरा टोला की महादलित बस्ती में रविवार को एक महिला ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. महिला की पहचान बरियारपुर उसरा के कामेश्वर मांझी की 55 वर्षीया पत्नी विमला देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि महिला घर में अकेली रहती थी. उसका पति बाहर रहता है़ ग्रामीणों के मुताबिक महिला पहले पति की मौत हो जाने के बाद दूसरी शादी की थी. पहले पति से तीन पुत्री और दो पुत्र है. महिला अपनी एक विधवा बेटी के साथ अकेली रहती थी. मां-बेटी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रही थी. थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि बरियारपुर के उसरा टोला में एक अधेड़ महिला की फांसी लगाने से मौत हो जाने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है