शिवहर: स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 सीनियर डिविजन के 15वें मुकाबले में रविवार की सुबह टॉस जीतकर रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में 10 विकेट पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया और टीम की तरफ से आरोह जायसवाल ने 36 रनों की पारी खेली. जबकि पिपराही क्रिकेट क्लब के अफजल सिद्दीकी ने 4, ओंकार उत्सव ने 2, कुमार जयवर्धन ने, शिवांश और बी कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया. जीत के लिए 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पिपराही क्रिकेट क्लब ने आज का यह मैच 5 विकेट से जीत कर प्वाइंट टेबल में 2 अंक हासिल किया. वहीं पिपराही क्रिकेट क्लब की तरफ से बी कृष्णा ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं संघ के सचिव नवीन कुमार ने कहा कि पिपराही क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अफजल सिद्दीकी (7 ओवर, 2 मेडेन, 13 रन, 4 विकेट) को आज के मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के पूर्व क्रिकेटरद्वय उपेन्द्र राय एवं राजेश कुमार द्वारा दिया गया. उन्होंने कहा कि सोमवार को जिला क्रिकेट लीग का 16वां मैच एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब और पिपराही क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा. आज के मैच में अंपायरिंग संजय श्रीवास्तव और मो जहांगीर द्वारा किया गया.जबकि स्कोरिंग पुष्प शेखर एवं अभय द्वारा किया गया.साथ ही आज के मैच के दौरान संघ के जिला क्रिकेट संध के सचिव नवीन कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारीगण, अनिल झा, सुरेश सिंह, अजीत कुमार, प्रशांत कुमार समेत कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है