Madhubani News. बेनीपट्टी. स्थानीय अंचल के करहारा गांव में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. जिससे घरों में रखे लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार करहारा गांव के किशोरी यादव, शंभू यादव तथा राम संजीवन यादव तीनों का एस्बेस्टस का घर एक दूसरे के घर से सटा हुआ था. जहां रविवार को दिन के करीब 1 बजे के आस-पास किशोरी यादव के घर में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें बेहद तेज हो गई. घर में रखा सभी सामान जलने लगा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि बगल के राम संजीवन यादव और शंभू यादव के घर को भी अपने चपेट में ले लिया. आग की तेज लपटे तेज हुई तो इन घरों के लोगों को पता चला. शोर मचाना शुरू किया. आसपास के लोगों ने भी देखा तो शोर मचाने लगे. शोर सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई. अपने स्तर से ग्रामीण आग बुझाने में जुट गये. इसी क्रम में ग्रामीणों ने डायल-112, थाना पुलिस और अग्निशमन कार्यालय को जानकारी दी. जानकारी मिलने के अग्निशमन विभाग की दो छोटी गाड़ी भी अगलगी स्थल पर पहुंची. आग बुझाने में जुट गई. अग्निशमन वाहनों और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर सहित घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. अगलगी की घटना में किशोरी यादव का एक घर, एक दमकल, एक पाइप, खाने का सामान व कपड़ा व राम संजीवन यादव का एक घर, साइकिल, अनाज, कपड़ा, भूसा व पुआल एवं शंभू यादव का एक घर, दमकल, पाइप, अनाज, कपड़ा और फर्नीचर सहित सभी सामान जलकर नष्ट हो गया. अगलगी की घटना में इन तीनों घरों को मिलाकर तकरीबन तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियों की क्षति होने की बात अग्नि पीड़ितों ने कही. वहीं खबर भेजे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था. सीओ धर्मदेव चौधरी ने बताया कि सूचना मिली है़. संबंधित राजस्व कर्मचारी को अगलगी स्थल पर जाकर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है़. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है