परिजन युवक की पत्नी पर लगा रहे हत्या का आरोप प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में रविवार को एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान बसंतपुरपट्टी निवासी मदन साह के पुत्र सुनील कुमार साह (37) के रूप में हुई है. परिजन पत्नी पर सुनील की हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस मामले में गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सुनील साह पारू थाना क्षेत्र के कमालपुरा गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म में मजदूरी करता था. वहीं पति-पत्नी में कुछ विवाद होने पर मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद सुनील कुमार साह की तबीयत बिगड़ते देख संचालक ने उसे बसंतपुर गांव स्थित घर पहुंचा दिया, जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं थानाप्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. वहीं परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है