पकड़ीदयाल. बीजेपी ठाका जिला संगठन की पकड़ीदयाल इकाई ने रविवार को प्रखंड सभागार में संगठन पर्व मनाया. मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक राणा रणधीर सिंह,संगठन जिला ढाका के प्रभारी अजय कुशवाहा,राजेश तिवारी, महामंत्री अशोक सिंह तथा मंडल अध्यक्ष ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक ने सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीढ़ हैं. हम आपके ऋणी है. विधायक ने सर्वसम्मति से नितेश सर्राफ के मंडल अध्यक्ष के रूप में चयन की घोषणा की. इसके बाद विधायक राणा रणधीर सिंह,अजय कुशवाहा,राजेश तिवारी तथा अशोक सिंह ने सभागार में उपस्थित सभी प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र दिया तथा माला पहनाया. मौके पर दिलीप सर्राफ, सुधाकर कौशिक, बीरेंद्र सिंह,मनोज सिंह, शंभु पासवान,सुरेश सिंह, नागेंद्र सिंह,परमानंद जायसवाल,नंदू पासवान, जितेंद्र पासवान, मो अमानुल्लाह,शुभम शर्मा,अरबिंद केशरी,राजेंद्र प्रसाद,सुनील सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है