12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें : भूषण

सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें : भूषण

सिमडेगा.

नॉर्थ वेस्टर्न जीइएल चर्च कामतारा में रविवार को क्रिसमस गैदरिंग मनायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. विधायक ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर धर्म विश्वासी सच्चे मन से ईश्वर की आराधना करें. दुनिया में शांति, दया, सेवा, सुख, समृद्धि के साथ साथ अपने उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना करें व आपस में प्रेम, शांति व भाईचारा का संबंध बनाने हुए सभी का सहयोग करने का संकल्प लें. विधायक ने कहा कि गरीबों, असहायों, दीन-दुखियों की सेवा करते हुए जरूरतमंद लोगों में वस्त्र, अनाजों का वितरण करें. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा व भाईचारा का संदेश देता है. कहा कि विकास की सकारात्मक सोच के आधार पर ही हम सामाजिक बराबरी के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. मौके पर जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, पादरी जकरिया मिंज, पादरी गोविंदा महतो, संजय तिर्की, प्रतिमा कुजूर, उर्मिला केरकेट्टा, ज्योति लुगून, सोभेन तिग्गा, विजय किंडो, नीलेश एक्का, अनूप मिंज, युवा संघ अध्यक्ष निखिल बड़ा, अइजुब एक्का उपस्थित थे.

जीवन में खुशियां लाती है क्रिसमस : बिशप बिलुंग

बानो.

जयपाल सिंह मैदान में ऑल चर्चेस के तत्वावधान में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह हुआ. छोटानागपुर व असम के जीएल चर्च के डिप्टी मॉडरेटर रेंभ बिशप मोरेल बिलुंग व विशिष्ट अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन बिशप मोरेल विलुंग, विधायक सुदीप गुड़िया, बानो पेरिस चेयरमैन पादरी एन टोपनो, पास्टर दुलार बा, पादरी सीएस जड़िया, क्लेमेंट टेटे, जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडूलना ने संयुक्त रूप से कैंडल जला कर किया. बिशप ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. क्रिसमस गैदरिंग में धार्मिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया. ऑल चर्चेस कमेटी के विभिन्न मंडलियों द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. स्वागत गान संत थॉमस स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया. अतिथियों को फूल माला पहना कर व बैज पहना कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में बानो मिशन हाता जेपीसी चर्च संध्या ग्रुप बिलीवर्स चर्च, जीइएल चर्च, सीएनआइ चर्च, हिंद कलीसिया, आरसी समेत अन्य चर्चों द्वारा धार्मिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु सभी के उद्धारकर्ता व मुक्तिदाता हैं. विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्योहार है. क्रिसमस जीवन में खुशियां लाती है. हमें प्रभु यीशु की स्तुति करनी चाहिए. क्रिसमस सभी के साथ भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. आल चर्चेस समिति ने नृत्य करनेवाली मंडलियों को सम्मानित किया. मौके पर प्रमुख सुधीर डांग, ऑल चर्चेस समिति के अध्यक्ष जगदीश बागे, थाना प्रभारी विकास कुमार, अमित बडिंग, फादर अलेक्जेंडर कुल्लू, आनंद मसीह टोपनो, सुधीर लुगून, फादर जॉन, पादरी कल्याण केरकेट्टा, अनूप मिंज, अभिषेक बागे, हर्षित सांगा, राहुल केसरी, कृपा हेमरोम, अंजना उरांव, एसकरण लुगून, मो तनु आदि उपस्थित थे. स्वागत भाषण ऑल चर्चस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश बागे व संचालन प्रमुख सुधीर डांग ने किया.

बच्चों ने पेश किये गीत व नृत्य

बानो.

कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित जीइएल चर्च में क्रिसमस गैदरिंग सह मिलन समारोह हुआ. मौके पर चर्च में विशेष विनती आराधना की गयी. मौके पर बच्चों ने धार्मिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किये. इस दौरान क्रिसमस केक काट एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी गयी. मौके पर दीपक कंडूलना, किरुम डांग, जसवंत सुरीन, कल्याण तोपनो, जॉनसन कंडूलना, निरल सुरीन, ऊषा बुढ़, जेराल्ड एक्का, ममता बुढ़, राशन लुगून, संचालक समीर कुजूर आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुभाष समद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें