गुमला.
डायन बिसाही के आरोप में गुमला थाना से 20 किमी दूर मुरकुंडा कुम्हारटोली गांव के सीताराम महतो की पत्नी चंद्रावती देवी (45 वर्ष) का अपराधियों ने अपहरण कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद महिला के शव को प्लास्टिक बोरा में बंद कर राजा तालाब के समीप फेंक दिया था. महिला 12 दिसंबर से गायब थी. रविवार को कुछ लोगों की सूचना पर पुलिस ने बोरा में बंद शव बरामद किया. मृत महिला बेटे सुनील महतो ने बताया कि उसकी मां 12 दिसंबर को जंगल में लकड़ी चुनने गयी थी. इसके बाद जंगल से ही महिला गायब हो गयी थी. जंगल में चंद्रावती देवी का चूड़ी टूटा हुआ मिला था. वहीं जलावन की लकड़ी का बंडल भी जंगल से सटे खेत में पड़ा था. पुलिस तीन दिन से चंद्रावती देवी की तलाश कर रही थी. इधर, रविवार को शव मिलने के बाद पुलिस हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज:
मृतका के पति सीताराम महतो जो मजदूरी करने हिमाचल गया था. पत्नी के अपहरण के सूचना पर वह रविवार को गांव पहुंचा. तब तक उसकी पत्नी की हत्या हो गयी थी और पुलिस ने शव बरामद कर लिया था. सीताराम ने गुमला थाना में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गांव के ही राजेंद्र महतो, गोहर महतो व गुडडू महतो को आरोपी बनाया गया है.पहले भी महिला पर हुआ था हमला: चंद्रावती देवी पर गांव के कुछ लोग डायन बिसाही करने का आरोप लगा कर पूर्व में भी हमला किया था. कुछ माह पहले चंद्रावती देवी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी थी. परंतु पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है