औरंगाबाद न्यूज : खेत पटवन करने गए युवक की बिजली करेंट से मौत, पसरा सन्नाटा
औरंगाबाद ग्रामीण.
नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी नागदेव मेहता के पुत्र सुरंजन कुमार मेहता के रूप में हुई है. घटना रविवार की दोपहर की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुरंजन रविवार की दोपहर खेत में पटवन करने गया था. खेत में पहले से ही तार टूटकर गिरा हुआ था, जिसे वह देख नहीं सका और अचानक उसकी चपेट में आ गया. करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. खेतों के काम कर रहे अन्य मजदूरों ने जब उसे अचेत पड़ा देखा, तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर घर के परिजन पहुंचे और किसी तरह उसे बिजली तार से अलग किया. परिजन सुरंजन के शव से लिपटकर चीत्कार उठे. लोगों ने घटना की सूचना माली थाना की पुलिस को दी. सूचना पर माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों का फर्द बयान कराया. इसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. माली थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के बताया कि बिजली करेंट से युवक की मौत हुई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, युवक की मौत के बाद समाजसेवी पुटुस मेहता, दीपक कुमार, रोहित मेहता समेत अन्य लोगों में गहरा दुख प्रकट किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है