औरंगाबाद न्यूज : ओबरा की घटना, मौत से इलाके में मातम, परिजनों के चीत्कार से दहला गांव का कोना-कोना
ओबरा.
स्थानीय थाना क्षेत्र के मायापुर-कदियाही लिंक रोड में एक निजी विद्यालय के समीप बाइक सवार 48 वर्षीय किसान को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गयी. घटना रविवार की सुबह की है. मृतक की पहचान ओबरा बेल रोड निवासी स्व देवनंदन दुबे के पुत्र मृत्युंजय दुबे के रूप में हुई है. इस घटना के बाद जैसे ही ओबरा के लोगों को जानकारी मिली, वैसे ही इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया. इस घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार, मृत्युंजय दुबे सुबह-सुबह अपने घर से फसल देखने के लिए बधार की ओर जा रहे थे. पता चला कि उनके खेत में धान की कटाई हो रही थी. अचानक मायापुर गांव की ओर से जा रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर आसपास इलाके के लोग वहां पहुंचे और पहचान कर परिजनों को जानकारी दी. देखते-देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. कुछ ही क्षण में थानाध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि जवानों के साथ वहां पहुंचे और घटना की जांच की. परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और शव परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है कि मृत्युंजय दुबे सामाजिक कार्यकर्ता थे. समाज में उनकी एक अलग पहचान थी. जानकारी मिली कि मृत्युंजय रेडक्रॉस सोसाइटी औरंगाबाद के सचिव दीपक कुमार के ससुर थे. इधर, इस घटना के बाद पत्नी रीता देवी, पुत्र कीशु दुबे उर्फ अनुराग सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटनास्थल से लेकर आवास तक परिजनों के चीत्कार माहौल गमगीन रहा. हर किसी के मुख से एक ही बात निकल रही थी कि वे बेहद सुलझे इंसान थे. ग्रामीणों की मानें, तो सह चालक ट्रक चला रहा था और घटना के बाद फरार हो गया. वैसे चालक मायापुर गांव निवासी ओमप्रकाश को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है.चालक पुलिस हिरासत में
थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक को जब्त कर और चालक को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. व्यवसायी विनय प्रसाद, पूर्व मुखिया शंभू प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि गोविंद अग्रवाल, विनय जायसवाल, सुबोध अग्रवाल, अभाविप नेता पुष्कर अग्रवाल, डॉक्टर उपेंद्र प्रसाद वर्मा, ओबरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, विशाल कुमार, सुबोश कुमार उर्फ बॉस, अनिल कुमार, संजय जायसवाल, मनोज कुमार, डॉ विवेश पांडेय, सहजानंद कुमार, बेद प्रकाश, गुड्डू कुमार आदि लोगों ने शोक जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है