औरंगाबाद न्यूज : सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की हुई बैठक
अंबा़
दहेज रहित सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की बैठक पंचदेव धाम चपरा में हुई. बैठक में आयोजन की तैयारी को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. इस दौरान समिति का विस्तार करते हुए अभिषेक सिंह दुर्गेश को मीडिया प्रभारी व मुकेश सिंह सनातनी को कार्यालय प्रभारी बनाया गया. अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह उर्फ जब्बर सिंह ने बताया कि समिति की ओर से आठवां सामूहिक विवाह का आयोजन धाम परिसर में 18 जनवरी को किया जाना है. इसके लिए वर-वधु दोनों पक्ष के निबंधन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब तक तकरीबन एक दर्जन से अधिक वर एवं वधु दोनों पक्ष के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि फिजूलखर्ची व दहेज प्रथा पर रोक लगाने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है. आयोजन में शादी रचाने वाले वर-वधु को सभी तरह की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि उत्सव में शादी रचाने वाले वर-वधु दोनों पक्ष को दहेज नहीं लेने व दहेज नहीं देने का शपथ पत्र देना होगा. इस दौरान गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने कहा कि हम सभी टोली बनाकर गांव-गांव में जायेंगे और सामूहिक विवाह उत्सव में शादी रचाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे. मौके पर धाम समिति के संस्थापक अशोक सिंह, सचिव सुबोध सिंह, पैक्स अध्यक्ष शंभुनाथ पांडेय, विकास विश्वकर्मा, राजेश सौंडिक, विश्वदीप गुप्ता, संदीप सिंह, अभिषेक सिंह दुर्गेश, मुकेश सिंह सनातनी, छोटू पाठक, दीपक सिंह, अमित सिंह, डबल सिंह आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है