करायपरसुराय.
करायपरसुराय थाना अंतर्गत शनिवार को पकरी गांव में स्थित ईंट भट्टा पर काम कर रहे मजदूर के पुत्र के सिर पर टैक्टर का पहिया चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्चा की पहचान तेल्हारा थाना अंतर्गत खड्डी लोदीपुर गांव निवासी अर्जुन विंद के पुत्र आदित्य के रूप में किया गया. मृतक के पिता ने बताया कि परिवार का पालन-पोषण के लिए ईंट-भट्टा पर काम करते हैं. वहीं रांची का रहने वाला ट्रैक्टर ड्राइवर मेरे पुत्र को गोद में लेकर ट्रैक्टर तेज गति में चलाने लगा जिससे मेरा पुत्र ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया सर पर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना के जानकारी मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया गया. मृतक के परिजनों द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर के विरुद्ध करायपरसुराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिक दर्ज होने के बाद करायपरसुराय थाना पुलिस ने घटनास्थल से ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ जब्त किया गया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.पुआल में लगायी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख : हिलसा.
शनिवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड आठ स्थित विद्यापुरी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में लगे दो पुंज आग लगा दिया. जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ने लगा. उसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमक विभाग की सूचना दी गयी. सुचना के उपरांत हिलसा अनुमंडलीय अग्निशामक विभाग की टीम पहुंचकर कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि खलिहान में विद्यापुरी गांव निवासी रामदेव प्रसाद के तीन एकड़ खेत की नेवारी के दो पुंज में मंगलवार की रात करीब दो बजे अचानक असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गया था. उस दिन स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया लिया गया था. लेकिन उस ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था. वही बचा हुए नेवारी के दोनों पुंज में फिर से शनिवार की शाम करीब 6 बजे आग लगा दीया गया. ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर हमेशा देर रात नशेड़ियों का जमावाड़ा लगा रहता हैं. इन लोगों के ही करतूत हो सकता है. थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है