12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने धान के बिचौलियाें को दी चेतावनी

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रविवार को गोमिया व्यापार मंडल और कसमार प्रखंड के हिसीम व सिंहपुर (हरनाद) स्थित पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया.

ललपनिया/ कसमार. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने रविवार को गोमिया व्यापार मंडल और कसमार प्रखंड के हिसीम व सिंहपुर (हरनाद) स्थित पैक्स में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया. गोमिया के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार कृषि विकास और किसानों का जीवन स्तर उठाने को कृतसंकल्प है. राज्य सरकार ने धान की कीमत 24 सौ रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. औने-पौने कीमत में धान खरीद रहे बिचौलियों से किसानों को सावधान रहने की जरूरत है. धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही धान बिक्री करें. धान बिक्री के बाद जल्द ही पैसे का भुगतान कर दिया जायेगा. बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ आफताब आलम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही धान बेचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. मौके पर एमओ वीरेंद्र कुमार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रणविजय सिंह, मुखिया शांति देवी, बंटी उरांव, मोहम्मद रियाज, मुमताज आलम, मोहम्मद मुस्ताक, अमित पासवान, संतोष साव, बद्री पासवान, पिंटू पासवान, अनिल स्वर्णकार, बाबूचंद बेसरा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, मो राजू अंसारी, शंभू यादव, सुनील पासवान, कृष्ण दयाल सिंह, शंकर दास, रणनीति कुमार दास, मुरली रविदास, मो हबीब, राजू चन्दन पासवान, मो असलम, राजू महतो, केदार पासवान आदि उपस्थित थे.

हिसीम व सिंहपुर (हरनाद) के कार्यक्रम में मंत्री ने अनाज का अवैध कारोबार, खरीद, बिक्री व भंडारण करने वाले बिचौलियों को हिदायत देते हुए कहा कि पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी शालिनी खलखो ने बताया कि इस वर्ष जिले में दो लाख टन धान खरीद का लक्ष्य है. इस वर्ष धान की अच्छी खेती हुई है. उम्मीद है कि लक्ष्य को इस बार पूरा कर लिया जायेगा. इससे पहले मंत्री व अधिकारियों का स्वागत किया गया. हिसीम में महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार हेंब्रम, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ प्रवीण कुमार, बीसीओ राणा रमेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जायसवाल, हिसीम पैक्स अध्यक्ष लालदेव महतो, सिंहपुर पैक्स अध्यक्ष भरत किशोर साव, सिंहपुर पंसस विनोद महतो, झामुमो नेता शेरे आलम, कुलदीप करमाली, संजय महतो, आनंद महतो, बैजनाथ महतो, देवेंद्र नायक, झरीराम महतो, खगेंद्र महतो, छत्रु महतो, नित्यानंद महतो, श्यामलाल मांझी, राकेश साव, मिथिलेश जायसवाल, शुभम झा, बबलू अंसारी, कृष्ण किशोर कपरदार, चंद्रमोहन सिंह आदि मौजूद थे.

ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी

मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी. कई मामलों में उन्होंने कसमार बीडीओ, सीओ व थानेदार को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुछ मामलों में जिला प्रशासन व राज्य स्तर के अधिकारियों से मोबाइल पर बात की.

आमंत्रण नहीं मिलने पर प्रमुख ने बीसीओ की क्लास ली

धान अधिप्राप्ति केंद्र के उद्घाटन समारोह की जानकारी नहीं मिलने पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने हिसीम में बीसीओ राणा रमेश कुमार सिंह की क्लास ली. कहा कि इस तरह की मनमानी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. बीसीओ को शोकॉज किया जायेगा. प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में मंत्री आने के कारण वह कार्यक्रम में पहुंची हैं, लेकिन प्रमुख होने के नाते अधिकारियों को उन्हें इसकी सूचना देनी चाहिए थी.

हिसीम में गोदाम व मार्केटिंग सेंटर का उद्घाटन

मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने हिसीम में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता ग्रभाग समेकित सहकारी विकास परियोजना) के अंतर्गत 500 एमटी क्षमता के गोदाम एवं मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास किया. संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें