20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री से मुलाकात करने पहुंचते रहे लोग, दी बधाई

पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे

ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के आवास खिरोधी में बड़ी संख्या में लोग मुलाकात करने पहुंचे. सुबह से ही मिलने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. विभिन्न विभाग के लोगों ने मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी. लोगों की बातों को ग्रामीण विकास मंत्री ने सुना. कहा कि आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे. आप सबों ने बहु-बेटी समझकर आशीर्वाद दिया है, उसे भूल नहीं सकती. वहीं मंत्री के आवास पर झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड इंप्लाइज फेडरेशन महागामा इकाई ने खिरौंधी पहुंचकर मंत्री को बुके दिया. इस दौरान संयुक्त जिला सचिव मुरारी प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष रीतेश रंजन, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी, गंगेश गुंजन, नियाज अहमद, शहजाद अनवर, निलेश कुमार, राजेंद्र पंडित, सुनील पंडित, असलम आजाद, असलम आलम, ताहिर, सनातन कुमार दास ने शॉल ओढाकर व पुष्प भेंट किया.

कर्मचारी हित उनकी पहली प्राथमिकता : मंत्री

मंत्री श्रीमती पांडे ने कहा कि कर्मचारी हित उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं श्रीमती पांडेय ने दिन को सोनागुज्जी, चंपा व कसबा पैक्स का फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. पैक्स में धान लेकर आये किसानों को उनके समर्थन मूल्य का चेक भी वितरण किया. मंत्री ने पैक्स अध्यक्ष से कहा कि पिछले वर्ष किसानों के किए रजिस्ट्रेशन पर ही धान की खरीदारी नहीं किया जाना है. ज्यादा से ज्यादा नये किसानों का रजिस्ट्रेशन कर उनके धान की खरीदारी करना है, ताकि हर किसानों को उसका फायदा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें